IND vs PAK : रोहित शर्मा का बड़ा बयान “बोले पाक के इन 4 खिलाड़ियों से बच कर रहना पड़ेगा”

asia cup

एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए हैं। आज 7:30 पर दोनों टीमों में मुकाबला होगा। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दिया था। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी वर्तमान समय में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को इन 4 खिलाड़ियों से बच कर रहना पड़ेगा। हालांकि ऐसी बात नहीं है। कि टीम इंडिया उनके आगे झुक जाएंगे। लेकिन 4 के इन चार बल्लेबाजों से बचना चाहिए।

पहले नंबर पर विरोधी टीम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आते हैं। वर्तमान समय में बाबर आजम टी-20 फॉर्मेट के टॉप बल्लेबाज माने जा रहे हैं। एशिया कप 2022 में इन्होंने उतना सटीक प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन यह कभी भी पलट सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान : मोहम्मद रिजवान बाबर आजम के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं। वर्तमान समय में इनका परफॉर्मेंस काफी बेहतर साबित हो रहा है। इन्होंने हांगकांग के खिलाफ 78 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। इस बारे में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े रहते हैं।

फकर जमां : फकर जमा इन्हीं घातक बल्लेबाजों में से एक है। इनसे टीम इंडिया को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है। इन्होंने हांगकांग के खिलाफ एक शानदार पारी खेलते हुए अपने काबिलियत को दिखाए है। इन्होंने हांगकांग के खिलाफ 53 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर अपने फॉर्म में वापस आने की चुनौती दे दिए हैं।

नसीम शाह : टीम इंडिया को युवा गेंदबाजों से खतरा बना रहता है। टीम इंडिया के सामने इन्होंने दो विकेट निकाले थे। तथा हांगकांग के सामने इन्होंने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का सूपड़ा साफ कर दिया था। इंडिया के खिलाफ मैच में मांसपेशियों में खींचाव आने के बावजूद ये गेंदबाजी करते हैं। इस गेंदबाज से विराट कोहली और केएल राहुल को दूरी बनाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top