एशिया कप का इसी महीने 27 अगस्त से शुरूआत हो रहा है। एशिया कप का पहला मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा । लेकिन एशिया कप टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 28 अगस्त के दिए भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। । इससे पहले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग की टीम 20 से 24 अगस्त के बीच ओमान में क्वालीफायर मैच खेलेंगी। 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है। एशिया कप का सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। 10 मैच दुबई के मैदान मे होंगे और तीन मैच शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे
15 अगस्त से भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का टीकट खरीदे
सभी मैचों के टिकटों की बिक्री इस टूर्नामेंट के लिए 15 अगस्त यानी सोमवार से शुरू हो चुकी है । ये जानकारी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सोशल मीडिया के जरिए दिया गया है । एशियाई क्रिकेट परिषद ने ट्वीट में लिखा, “एशिया कप 2022 के टिकटों की बिक्री 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है। लिंक पर विजिट करें और 15 अगस्त से अपना टिकट बुक करें।”एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) 15 अगस्त से भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की बिक्री का ऐलान कर चुकी है। ACC ने टिकट की ऑनलाइन बिक्री के लिए platinumlist.net (प्लैटिनमलिस्ट डॉट नेट) वेबसाइट का चयन किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा
पाकिस्तान भारत और क्वालीफाई करने वाली एक टीम ग्रुप ए का हिस्सा होंगी जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें राउंड रॉबिन सुपर फोर स्टेज में पहुंचेंगी।इस वर्ष के एशिया कप 2022 में , भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ क्वॉलीफायर्स की विजेता टीम शामिल होगी। क्वालीफायर्स खेलने वाली टीमें हैं यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग एशिया कप में शामिल तमाम टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
नीचे दिये लिंक के माध्यम से भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का टीकट खरीदे