टॉस: पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। बाबर ने कहा की आज उनकी टीम में दहानी की जगह हसनैन को शामिल किया गया है।इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला दिलचस्प होने वाला है।रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम से जोड़ा गया था, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर की जगह इस मैच में रवि बिश्नोई को मौका दिया, जोकि थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है। स्क्वाड में अश्विन भी हैं। भारत दो लेग स्पिनर के साथ उतरेगा। युजवेंद्र चहल को पिछले दो मैचों में कोई भी विकेट नहीं मिला है।
रोहित ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। जाडेजा दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से चोटिल होकर बाहर हैं। हालांकि यह हमारे कंट्रोल में नहीं है। पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है।भारत ने तीन बदलाव करते हुए हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका दिया है। दिनेश कार्तिक, आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल
पाकिस्तान: बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), फ़ख़र ज़मान, इफ़्तिख़ार अहमद, ख़ुशदिल शाह, आसिफ़ अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब ख़ान, नसीम शाह, हारिस रउफ़, मोहम्मद हसनैन