इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 185 रनों के लक्ष्य को देता है। लेकिन इस मुकाबले में बारिश फिर से बाधा डालती है। 14 ओवर में साउथ अफ्रीका को 143 रनों का लक्ष्य मिला। जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 108 रन बना पाती है।
पाकिस्तान ने भी 186 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। टीम के बल्लेबाज शादाब खान और इफ्तिखार अहमद शानदार अर्धशतक जड़ते हैं। इफ्तिखार ने 35 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाया तो शादाब ख़ान ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।
इस मैच में टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 रनों के निजी स्कोर पर पर्नेल का शिकार बन जाते हैं। लेकिन शादाब खान और इफ्तिखार अहमद के जबरदस्त पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम 185 रनों के लक्ष्य को छु पाती है।
इस मुकाबले में बारिश फिर से बाधा डालती है। 14 ओवर में साउथ अफ्रीका को 143 रनों का लक्ष्य मिला। जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 108 रन बना पाती है। और इस मुकाबले को 33 रनों से हार जाती हैं।
भारत को हुआ जबरदस्त फायदा
साउथ अफ्रीका के इस हार के बाद पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया को भी फायदा होता है। अगर यह मुकाबला साउथ अफ्रीका जीतती तो पॉइंट टेबल में सबसे उच्च शिखर पर आ जाती और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर। लेकिन टीम इंडिया अभी भी टॉप नंबर पर हैं। इसके लिए भारतीय टीम को अपना अंतिम मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना होगा।