T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले पाकिस्तान और भारत का मैच मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम के अंदर खेला गया, दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ। पाकिस्तान टॉस हारकर बल्लेबाजी करने एमसीजी स्टेडियम में उत्तरा जहां पर उसने भारत के लिए 160 रनों का लक्ष्य बनाया।
भारत अपने बल्लेबाजी के समय लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की मदद से 82 रनों की पारी पड़ी मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
लेकिन मैच के दौरान अंपायर ने ऐसा फैसला किया जिसका बहुत विवाद हुआ। दरअसल मैच के दौरान अक्षर पटेल रन आउट हो गए थे, ऐसा हम सबको लगा और अंपायर भी शक के घेरे में नजर आ रहे थे। आइए देखते हैं इसके पीछे का सच-
अक्षर का रन आउट, अंपायर ने किया विवाद
भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल जिन्होंने सूर्यकुमार यादव के 15 रन पर आउट होने के बाद मैदान में उतरे और हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक से पहले नंबर पांच पर थे वह।
लेकिन वह अपनी पारी का अच्छे से फायदा नहीं उठा सके। पारी के दौरान वह केवल 2 रन मार कर ही रन आउट हो गए। जिस दौरान अक्षर पटेल रन आउट हुए और सब के अंदर विवाद उठ गया।
दरअसल, भारत अपनी पारी के अंदर सातवें ओवर की पहली गेंद पर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी करते हुए सिंगल लेने का सोचा था, लेकिन दूसरी छोर पर विराट कोहली ने उनको मना किया और उनको अपने जगह पर वापस जाने को कहा। उसी दौरान बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद रिजवान को फेंकी पर रिजवान गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाए।
लेकिन यह सब होने के बाद भी उन्होंने विकेटों को उड़ा दिया। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल क्रीज पर तो पहुंच गए थे। खिलाड़ी रिजवान पूरी तरीके से सहमत नहीं थे, कि उन्होंने अक्षर को आउट किया है, क्योंकि उनको लग रहा था कि अक्षर क्रीज पर पहुंच चुके हैं।
थर्ड अंपायर के फैसले ने किया विवाद
सभी को देखने से लग रहा था, कि सब लोग शक के नजर से गिर चुके थे। कोई भी कुछ साफ नहीं कर पा रहा था, कि क्या हुआ है। जहां पर थर्ड अंपायर को आकर अपना फैसला देना पड़ा। थर्ड अंपायर ने पाकिस्तान का साथ देते हुए खिलाड़ी अक्षर पटेल को रन आउट का सिग्नल दिया।
लेकिन सब की माने तो उन लोगों को शक था, कि रिजवान ने गेंद को अच्छे से पकड़ी नहीं थी और वह चूक गई। और इसी बात को लेकर सारे फैंस थर्ड अंपायर पर गुस्सा हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) October 23, 2022