IND VS PAK ASIA CUP 2022:कल भारत और पाकिस्तान में मुकाबला खेला गया एक बार फिर भारतीय के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। रोहित शर्मा विराट कोहली और क्या राहुल कल लंबी पारी खेलने में असमर्थ रहे। विराट कोहली ने लंबी पारी खेलने का प्रयास किया लेकिन वह 33 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 147 रनों के लक्ष्य को रखता हैं।
53 रनों के निजी स्कोर पर तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट जाते हैं। हालांकि अगली बार t20 वर्ल्ड कप मैं ऐसा देखने को मिला था। इस बार भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए थे।
केएल राहुल का पहली बाॅल पर सूपड़ा साफ
पाकिस्तान के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरते हैं। कप्तान ने पहला और ओवर नसीम शाह के हाथों में सौंपा। नसीम शाह ने दूसरे गेंद पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। और केएल राहुल शून्य रनों के साथ पवेलियन लौट जाते है।
फार्म में दिखे कोहली तोहफे में दिए विकेट
कल के मैच में ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली कुछ बड़ा पारी खेलेंगे। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत सही तरीके से प्रारंभ करते हैं। विराट कोहली 34 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलते हैं। अपने इस पारी में इन्होंने एक छक्का और 3 चौके लगाए थे।
IND VS PAK ASIA CUP 2022: मैच के नायक रहे हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। हालांकि विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। जिससे लक्ष्य को प्राप्त करने में और भी आसानी होती है। लेकिन पांड्या और जडेजा ने कमाल के बल्लेबाजी की टीम इंडिया को जीत के लिए 2 ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी। उस समय जडेजा और पांड्या मैदान में उपस्थित थे। पाकिस्तान के कप्तान ने 19वां ओवर हारिस रऊफ को दिया। हार्दिक और जडेजा ने इस ओवर में 14 रन ठोके। इसी के साथ भारत के लिए जीत की निगाहें और नजदीक आ गई। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगाए। इसके बाद वाले ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए था। फिर आखरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।