IND VS PAK ASIA CUP 2022 : भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया। यह मुकाबला शुरू से अंत तक रोमांच से भरा था। इस मुकाबले में फैंस के बीच बीच में सांस अटक जा रहे थे। विरोधी टीम पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 147 रनों के लक्ष्य को रखा था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में टीम इंडिया को बहुत से परेशानी झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गए। लेकिन अंतिम और के चौथे गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मैच को जीत दिलाई। पाकिस्तान और भारत अभी दो बार आमने सामने आ सकते हैं। अगर यह कारनामा होता है तब…. जानिए कैसे?
एक नजर 28 अगस्त वाले IND vs PAK मुकाबले पर
विरोधी टीम ने टीम इंडिया के सामने 147 रनों के लक्ष्य को रखा था। टीम इंडिया को जीत के लिए 148 रन बनाने थे। शुरुआत में टीम इंडिया की बल्लेबाजी सफल नहीं रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कुछ कमाल नहीं दिखाया। रोहित शर्मा विराट कोहली और क्या राहुल कल लम्बी पारी खेलने में असमर्थ रहे। विराट कोहली ने लंबी पारी खेलने का प्रयास किया लेकिन वह 33 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। असली टीम के नायक रहे रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। हालांकि विराट कोहली ने 33 रनों की पारी खेली। जिससे लक्ष्य को प्राप्त करने में और भी आसानी होती है। लेकिन पांड्या और जडेजा ने कमाल के बल्लेबाजी की टीम इंडिया को जीत के लिए 2 ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी। उस समय जडेजा और पांड्या मैदान में उपस्थित थे। पाकिस्तान के कप्तान ने 19वां ओवर हारिस रऊफ को दिया। हार्दिक और जडेजा ने इस ओवर में 14 रन ठोके। इसी के साथ भारत के लिए जीत की निगाहें और नजदीक आ गई। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में तीन चौके लगाए। इसके बाद वाले ओवर में जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए था। फिर आखरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
जानिए इस तारीख को आ सकते हैं आमने सामने
एशिया कप में कुल 6 टीमें सम्मिलित है। भारत, पाकिस्तान और हांगकांग ग्रुप ए में है। अगर ग्रुप स्टेज पर भारत और पाकिस्तान दोनो ही टीम टॉप 2 रहती हैं, तब दोनों के बीच 4 सितंबर को मैच हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम एक मैच जीत चुकी है। अब 31 अगस्त को टीम इंडिया हॉन्ग कॉन्ग के साथ मैच खेलेगी।
फैंस द्वारा लगाई गई उम्मीद
फैंस द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही है कि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान सबसे मजबूत टीम है। इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।