इस समय भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज और वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े दिग्गज खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, जो न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे बड़े दुश्मन माने जाते हैं। ये खिलाड़ी भारतीय टीम को अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखता है। एशिया कप के बाद अब न्यूजीलैंड सीरीज में धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुका है। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। जिनको चोट के कारण से लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। एशिया कप के बाद से ही रविंद्र जडेजा मैदान से काफी दूर हो गए हैं। लेकिन इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है कि रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम में वापसी करने का संकेत सभी को दे दिया है। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट दिया है।
बीसीसीआई ने दी है बड़ी जानकारी
बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों ने बताया कि रविंद्र जडेजा पहले से बेहतर हो चुके हैं। जाडेजा फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए में भी आए हुए हैं। और जाडेजा एक बार अपने चोट के परीक्षण मे सफल हो जाते हैं तो उन्हें एनसीएसए से मंजूरी मिल जाएगा। जिसके बाद रविंद्र जडेजा को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है।
एशिया कप में हो गए थे चोटिल
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 2022 एशिया कप में उनके दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण से भारतीय टीम से बाहर होना पड़ गया था। एशिया कप में जाडेजा ने केवल दो मुकाबले ही खेला था। लेकिन अब रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में एक बार फिर से अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को दिखाने के लिए तैयार हो चुके हैं। वही आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा के आने से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार तरीके से शुरुवात करेगी।