India vs New Zealand 3rd T20 : वर्तमान समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जैसा कि आप जानते होंगे कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। लेकिन इस सीरीज का अभी दो मुकाबला बाकी है। जिसमें से दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई से लाइव होगा।
यह दोनों बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरुआत
आपको बता दे न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह है। ऐसे में पारी की शुरुआत शुभ्मन गिल और इशान किशन कर सकते हैं।
यह होंगे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज
टीम मैनेजमेंट के अनुसार श्रेयस अय्यर तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वही श्रेयस अय्यर के बाद शुरू कुमार यादव और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे। साथ ही नंबर 6 पर कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा हैं। वो आखिर में विस्फोटक अंदाज में रन बनाकर टीम को जीत दिलवाले की पूरी कोशिश करेंगे।
एक नजर गेंदबाजी के तरफ
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार में आईसीसी वे20 विश्व कप के कोई खास प्रदर्शन नही किया है। भुवनेश्वर कुमार के सन्यास लेने के बाद हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को कप्तान हार्दिक खिलाड़ी की मौका दे सकते है। वही यूज़वेंद्र चहल को विश्व कप में मौका नहीं मिला था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टीम में सम्मिलित है।
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।