जैसा कि दोस्तों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दिया। इसी के साथ आपको बता दें इस सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर मैदान पर खेला गया।
सर्वप्रथम न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। ऐसे में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता प्राप्त हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 385 रनों का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड के सामने खड़ा किया। इसी के साथ आपको बता देंगे इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। वही हार्दिक पांड्या 54 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
इस खिलाड़ी को माने हार का जिम्मेदार
3-0 से सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान का गुस्सा और भी बढ़ गया था। इस दौरान वह कहते हैं कि,
”मुझे लगता है कि गेंद से शुरुआत अच्छी नहीं रही। शानदार साझेदारी रही लेकिन हमने भारत को 380 पर वापस खींच लिया। लक्ष्य का पीछा करने में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन हमने बहुत से विकेट खो दिए।
टॉम लाथम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा
“वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा आखिरी अनुभव है, इसलिए हमें एक आइडिया आया है। हम गहराई बनाना चाहते थे और यह सभी के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा है। जितना अधिक आप इन स्थितियों में होते हैं, उतना ही अधिक आप सीखते हैं।”
आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची भारतीय टीम
इसी के साथ आपको जानकारी के लिए बता दें न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में उच्च शिखर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने 114 रेटिंग और 5010 पॉइंट के साथ नंबर वन की पोजीशन पर अपना कब्जा जमाया है, तो वहीं मेहमान टीम न्यूजीलैंड 111 रेटिंग और 3229 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर आ गई है।
अगर आपको अपने देश पर गर्व है तो कमेंट बॉक्स में # भारत (INDIA) जरूर लिखें।