भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
भारतीय टीम ने करी तूफानी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करके एक तूफानी शुरूआत दी है। सुमन गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए हैं। इनके अलावा इशान किशन इस मैच में बिल्कुल फ्लॉप रहे इन्होंने केवल 3 गेंदों में 1 रन बनाया और माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होते बने।
राहुल त्रिपाठी ने लगाया सूर्यकुमार यादव के अंदाज में बेहतरीन छक्का
सुमन गिल के साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी ने मात्र 22 गेंदों में 44 रन बना दिए थे। जिस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं। त्रिपाठी ने अपने पारी के दौरान एक अलग तरीके का छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। राहुल त्रिपाठी ने सूर्यकुमार यादव के अंदाज में एक बेहतरीन छक्का लगाया। इस शॉट को देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। हालांकि राहुल त्रिपाठी अपने अर्धशतक से चूक गए और ईश सोढ़ी के गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच थमा बैठे।
Wah Tripathi ji pic.twitter.com/JM56N8KMQT
— realroshanmishra (@realroshanmish1) February 1, 2023
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान) , शुभ्मन गिल, ईशान किशन, विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी ,सूर्यकुमार यादव ,दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर ,शिवम मावी ,कुलदीप यादव ,अर्शदीप सिंह और ऊमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग मिचेल संटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कन्वे, (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन , ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल , माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, बैन लीस्टर, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।