कल रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन का पहला जवाब साबित हुआ, लेकिन अन्त जाकर टीम इंडिया इस मुकाबले को 12 रनों से जीतने में सफल रही। इसी के साथ टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त है।
कुछ इस प्रकार रहा मुकाबला
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए।
इस दौरान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल 208 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने 19 चौके तथा 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। जिससे टीम इंडिया एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। वहीं विरोधी टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकाम रही।
12 रनों से चूकी न्यूजीलैंड
भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। हालांकि टीम की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली। लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल 140 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस दौरान इन्होंने मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो जाते हैं।
इस प्रकार मनाया जीत का जश्न है
ब्रेसवेल के आउट होने के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को 12 रनों से जीत जाती है। जिसके बाद बीच मैदान में ही भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मानना शुरू कर दिया। ठाकुर को सभी ने गले लगा लिया। कप्तान रोहित शर्मा समेत मोहम्मद सिराज और दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने भी आकर शार्दुल ठाकुर को शाबाशी दी। हालांकि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुश नजर आए।
A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
भारतीय टीम की यह जीत आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।