IND vs NZ : इस कारण रद्द हो सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मुकाबला।

ind vs nz

वर्तमान समय में भारतीय टीम के खिलाड़ी और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच गए हैं। जहां पर वे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेंगे। इसी के साथ बता दे यह मुकाबला 27 जनवरी यानी कल से खेला जाएगा। इस मैच के फहले दोनों गुरूवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। जहां दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी। इस सीरीज़ में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर करते हुए नजर आएंगे।

जानिए क्या रहेगा मौसम का मिजाज

इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला राज्य में खेला जाएगा। इस दौरान वहां के मौसम विभाग ने मौसम पर अपनी भविष्यवाणी कर दी। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मौसम एक दम साफ रहने वाला है। यह दिन में उच्चतम तापमान 20° रहने वाला है, जबकि सूर्य के अस्त होते ही यह 15° हो जाएगा। यह 74% आर्द्रता है, जिसका अर्थ है कि खेल के दौरान ओस एक प्रमुख कारक बन सकती है।

इसी के साथ आपको बता दें इस मैदान पर अब तक 28 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें सिर्फ एक बार किसी टीम में 200 से अधिक रनों का आंकड़ा पार किया है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 160 रन है। यहां लक्ष्य का पीछे करना आसान होता है। तो हो सकता है कि जो भी कप्तान यहां टाॅस जीतेगा वो कप्तान पहले गेंदबाजी करने चुनना चाहेंगे।

मुकाबले जीतने में भारत हैं आगे

इसी के साथ आपको बता दे इन दोनों टीमों के बीच 22 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 12 मुकाबलों में टीम इंडिया जीत हासिल की है। वही 9 मुकाबलों में न्यूजीलैंड बचे हुए एक मुकाबले में बारिश ने बाधा डाला था। वही आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच साल 2022 में अंतिम टी20 सीरीज़ खेली गई थी जहां भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में 1-0 से जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top