इन दिनों भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। लेकिन आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा व निर्णायक T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस सीरीज को टीम इंडिया 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही। क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, कुछ ऐसा ही तीसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जा रहा था। जहां बारिश के चलते मुकाबले को रद्द किया जाता है। बारिश के बाद मैच डीएलएस मैच से टाई रहा।
विकेट हासिल किए लेकिन दुर्भाग्य से बारिश आ गई : टिम साउथी
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के तीसरे मैंच मे बारिश के कारण रद्द होने के बाद टिम साउथी ने कहा
“बल्ले से भी यह निराशाजनक रहा। हमने वहां से निकलने और जल्दी विकेट लेने के बारे में बात की। हमें पता था कि अगर हम वो विकेट हासिल कर सकते हैं तो कुछ भी हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से मौसम आ गया। स्कोरबोर्ड के चारों ओर थोड़ी अनिश्चितता थी कि क्या बारिश के आने पर यह टाई था”।
हमने भारत को दबाव में रखा : टिम साउथी
टिम साउथी ने आगे अपनी बातचीत में कहा
“किसी भी तरह से जा सकता था, जिस तरह से हमने गेंद से आक्रमण किया और उन्हें (भारतीय क्रिकेट टीम) दबाव में रखा, वह सुखद था। भारत जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में वापसी करके अच्छा लगा। ऑकलैंड में अच्छी भीड़ की उम्मीद है”।
कुछ इस प्रकार रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 160 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखती है। मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश आई और रूकी ही नही इसलिए डकवर्थ एण्ड लुईस नियम से इस मैच को रद्द कर दिया गया है। 9 ओवर में दोनों टीमों की समान स्थिति होने की वजह से यह मैच टाई हुआ है।