इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आईसीसी T20 2022 का मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें आज भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड टीम में भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दिया और इसी के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों म 168 बनाती है।
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या के विस्फोटक पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 168 रनों को छुपाती है। इस दौरान टीम इंडिया को 100 रन पूरे करने में 15 ओवर लग गए।
लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया 168 रन बनाई। इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज बिना विकेट खोए भारत द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
जॉस बटलर 49 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके तथा तीन छक्के जड़े। वही अलेक्स हेल्स 47 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेलते हैं। इन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े। इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए
टीम इंडिया को यह विश्वकप जीतने का सुनहरा अवसर मिला था। भारतीय टीम ने 8 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा। हालांकि भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार जाती है। मैच के बाद रोहित शर्मा रोते हुए नजर आए। वही विराट कोहली भी निराश दिखे।