IND vs ENG: टीम इंडिया का पिछले डेढ़ महीने का इंग्लैंड दौरा का समाप्त हो चुका है । आखिर मे खेली गयी भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम 2-1 से कर दिया है । विकेट कीपर ऋषभ पंत और आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत के इस तीसरी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । भारतीय टीम के इस मैच में भी भारत के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने वनडे मे शतक लगाकर ने 5 विकेट से इंग्लैंड पर जीत हासिल की है।
IND vs ENG: भूल नहीं पाएंगे लगान फिल्म
इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैच मे दुबारा से वापसी का ही मौका नहीं दिया । भारत ने इंग्लैंड में करीब 8 साल बाद कोई वनडे सीरीज जीती है । इस मैच को जीत लेने के बाद सोशल मीडिया में सचिन तेंदुलकर और जय शाह जैसे दिग्गजों ने खुशी जाहिर की है । भारतीय टीम को शुभकामना प्रदान की है ।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । चोट की वजह से बूमराह की जगह से मोहम्मद सिराज को बॉलिंग के लिए टीम में चयन किया गया था टीम इंडिया के के सामने इंग्लैंड ने 260 रनों का टार्गेट खा था जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने जाने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की पारी को संभाला । ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या 70 रन के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन पंत ने नाबाद शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी । इस मैच मे भी भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन फीका रहा । पंत ने अपने 125 साल के नाबाद शतकीय पारी खेली । पंत की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी शामिल है और हार्दिक पांड्या ने 55 गेंद पर 70 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे।
ऋषभ पंत आधुनिक क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज है.
T20 में मार मार भूसा भर देता है.
टेस्ट में खूँटा गाड़ के खड़ा हो जाता है.
जिसका इंतज़ार था. ODI. वो भी आज हो गया.
शानदार शतक.मौज दिला दी चीते✌🏼😃#INDvENG
— Saurabh tripathi (@Saurabh_LT) July 17, 2022
ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण सोशल मीडिया पर उनके तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। इस फाइनल मैच में शतक लगाने के तुरंत बाद ही भारतीय पारी के 42 ओवर में तेज गेंदबाज डेविड विले को बहुत बुरी तरह से पिटाई किया । डेविड विले की इस ओवर के शुरुआत से उनके खिलाफ पंत ने इरादे साफ कर दिए । पंत ने इस ओवर मे लगातार पांच गेंदों में पांच चौके जड़े । तेज गेंदबाज विले के इस ओवर में 20 रन बनाकर के पंत ने मैच को समाप्त कर दिया । आपको बता दें की ऋषभ पंत को मोहित अली के खिलाफ 15 ओवर में एक जीवनदान भी मिला था लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर ने बॉल को कैच नहीं कर पाए और उनके हाथ से यह विकेट निकल गया