IND VS ENG: इंग्लैंड ने अपने घर, लंदन के मैदान पर टीम इंडिया को दूसरे वनडे सीरीज में 247 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हुए फ्लॉप। दूसरा वनडे सीरीज में भारत ने 31 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे। लंदन के लार्ड मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला गया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत में थोड़े धीमी गति से बल्लेबाजी करते नजर आए। लेकिन इंग्लैंड के अंतिम बैट्समैन ने 247 रनों का लक्ष्य रखा। भारत जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो, शुरू से ही विकेट गिरने लगे रोहित शर्मा ने 10 बॉल खेल कर 0 रन बनाया तथा एलबीडब्ल्यू हो जाते हैं।
टीम इंडिया ने 31 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुके थे। टीम इंडिया ने टोटल 146 रन पर ऑल आउट हो गई। 100 रन से यह मैच हार गई।
IND VS ENG: बिना खाता खोले लौटे पवेलियन रोहित और ऋषभ पंत
रोहित शर्मा और शिखर धवन के पार्टनरशिप बहुत ही खराब रहे। वही रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेलकर 0 रनों की पारी खेली। पिछले वनडे मैच में रोहित आक्रामक अंदाज में थे। वही दूसरे वनडे सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किए। ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं किए। ऋषभ पंत ने गेंद को लेग साइड में मारा, और आसान सा कैच थमा बैठे। तथा 0 रन के साथ पवेलियन लौट गए। साथ ही शिखर धवन जॉस बटलर को कैच पकड़ा कर, 9 रन के साथ पवेलियन लौट गए।
वापसी के बाद खराब प्रदर्शन : किंग कोहली
जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, तो उन्होंने दो तीन चौके लगाए, जिससे ऐसा लग रहा था। कि आज विराट कोहली बढ़िया परफॉर्म करेंगे। लेकिन उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली के गेंद पर किनारा लगकर गेंद, सीधे विकेटकीपर जाॅस बटलर के हाथ में पहुंच जाती हैं। और अपना विकेट गंवा देते हैं।
पहला विकेट- रोहित शर्मा। (0 रन) 4-1, 2.4 ओवर
दूसरा विकेट- शिखर धवन (9 रन) 27-2, 8.5 ओवर
तीसरा विकेट- ऋषभ पंत (0 रन) 29-3, 10.2 ओवर
चौथा विकेट- विराट कोहली (16 रन ) 31-4 11.2 ओवर