आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के अंतर्गत दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को एडिलेड स्टेडियम पर 10 विकेट से मात दिया। साथ ही टीम इंडिया का यह नंबर सपना चकनाचूर हो जाता है। इसी के साथ यह भी लगता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी का करियर इसी पर समाप्त होगा।
फिर से नहीं मिलेगा टाइम में मौका
इस समाचार के अंतर्गत हम दिनेश कार्तिक के बारे में जान रहे हैं। आपको बता दें दिनेश कार्तिक तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। इनके स्थान पर ऋषभ पंत को खेलाया जाता है।
अग्रणी रहा T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इन को मौका दिया गया था। शुरुआती 4 मैचों में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के उपर तरजीह दी गई थी। दिनेश कार्तिक को जिस प्रकार से जाना जाता है इन्होंने T20 वर्ल्ड कप में उसके विपरीत प्रदर्शन दिखाया। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान यह बिल्कुल फ्लाप नजर आते हैं। दिनेश कार्तिक 4 मैचों की 3 पारियों में 1, 6, 7 का स्कोर कर पाए। उन्होंने 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए।
विश्वकप समाप्त होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। जिसमें दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह दिनेश कार्तिक का आखिरी मैच था।