टीम इंडिया की सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को छक्के छुड़ा दिए जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का खौफ इतना ज्यादा था कि इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही जीरो आउट हो गए । जसप्रीत बुमराह के लिए यह एक यादगार गेंदबाजी स्पेल रहा
जसप्रीत बुमराह में लिए छह विकेट
12 जुलाई के हुए इस मैच में जसप्रीत बूमराह ने ने इंग्लैंड के 6 विकेट अपने नाम किए अपने 7.2 ओवर की गेंदबाजी मे 19 रन देकर छह विकेट झटक लिए । उनके इस तरीके के प्रदर्शन की विशेष बात यह रही किउनकी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज डरे हुए थे
। अपने शानदार गेंदबाजी स्पेल में उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाला था । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी लिविंगस्टोन जो रूट और जेसन रॉय का भी विकेट उन्होंने ही झटका था ।
इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाज में से तीन बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हुए यह भी क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है
। भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पहले स्टुअर्ट बिन्नी और अनिल कुंबले भी वन दे क्रिकेट मे 6 विकेट ले चुके हैं । बांग्लादेश के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी ने खेलते हुए 4 ओवर में 6 विकेट झटके थे वही लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी वन डे के एक ही मैच मे 6 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है
जसप्रीत बुमराह के वन डे कैरियर का बेस्ट प्रदर्शन
टीम इंडिया के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज बूमराह का यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है । बूमराह ने अब तक इंडिया के 70 वनडे मैच में मैच खेले जिनमें 119 विकेट अपने नाम किए ही । इससे पहले भी वन डे मैचो मे दो बार पांच विकेट ले भी चुके हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा है