इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज जारी है। जैसा कि आपने देखा होगा कि इस सीरीज का दो मुकाबला समाप्त हुआ, दोनों मुकाबले में बांग्लादेश टीम जीतने में सफल रही। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा। जिसके बाद 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। जिसके लिए बांग्लादेश टीम ने अपने टीम के स्क्वाड का लिस्ट जारी कर दिया है।
अल हसन को सौंपी कप्तानी
पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश की अगुवाई शाकिब अल हसन के हाथों में होगी। इसी के साथ शाकिब अल हसन अपने टीम में कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिए हैं। टेस्ट टीम के लिए पहली बार ज़ाकिर हसन को चुना गया। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
इनके अलावा टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट मोमिनुल हक की वापसी हुई। हालांकि टीम के अहम सदस्य तमीम इकबाल अब तक चोट से नहीं उभर पाए। जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। तमीम को लेकर बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल ने बताया,
‘हमारे फिजियो ने कहा है कि तमीम पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं इसलिए, हमने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।’
जाकिर हसन को पहली बार मिला टीम में मौका
बांग्लादेश के खिलाड़ी जाकिर हासन को पहली बार टीम में चुना गया है। हसन इससे पहले अपने टीम के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि तब से लेकर अब उन्हें दोबारा नेशनल टीम में शामिल किया गया है। जाकिर को मुख्य चयनकर्ता ने कह,
“जाकिर के लिए हमें लगता है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है।”
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम-
शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा और अनामुल हक।