वर्तमान समय में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। आज इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला ढाका के मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे से पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरा किया था जहां पर 6 मुकाबले में से 4 मुकाबले को बारिश के चलते रद्द किया गया था। आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में है मौसम कैसा रहेगा।
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज 4 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है यह मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला में खेला जाएगा। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। 4 दिसंबर यानी रविवार को ढाका का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
किस टीम के लिए पिच फायदेमंद रहेगी
बांग्लादेश का यह एक ऐसा मैदान है जहां पर जो टीम टॉस जितती है। वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेती हैं। क्योंकि मैदान पर हल्के हल्के ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :
नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहम