न्यूजीलैंड दौरा समाप्त करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज, 4 दिसंबर को खेला गया। ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा चुके इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने 1 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में भी बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना चुकी है।
बल्लेबाजों ने भी दिखाया खराब प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी बिल्कुल तरह से फ्लॉप नजर आए। हालांकि केएल राहुल ने टीम के लिए शानदार पारी खेले, लेकिन यह यह पारी पूर्ण रूप से व्यर्थ साबित हुई। भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ़ 27 रनों की पारी खेलते हैं, वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाए। उसके बाद शाकिब अल हसन की गेंद पर विराट कोहली 9 रन बनाकर अपने विकेट को गवां बैठते हैं।
हालांकि टीम के उपकप्तान केएल राहुल 70 गेंदो का सामना करते हुए 104.29 के स्ट्राइक रेट से 73 रन की पारी खेले। इस दौरान पांच चौके तथा 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। बांग्लादेश टीम के तरफ से शाकिब अल हसन ने 5 विकेट चटकाए। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया 41.2 ओवर में ऑल आउट होकर 186 रनों के स्कोर को बांग्लादेश के सामने रखते हैं।
बांग्लादेश के अंतिम साझेदारी को तोड़ नहीं पाए इंडिया के गेंदबाज
कल के मैच के दौरान टीम इंडिया ने गेंदबाजी का शानदार परिचय दिया लेकिन, टीम ने बांग्लादेश के आखिरी विकेट को निकालने में असफल रहे। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 136 रनों पर ही बांग्लादेश के 9 विकेट गिरा चुके थे, जिसके बाद मुस्तफिजुर और मेंहदी हसन मिराज के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई। मेंहदी हसन मिराज ने 39 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 38 रनों की पारी खेले।