Ind Vs Ban : कुलदीप का BCCI पर बड़ा बयान, बोले मै बल्ले से भी और

बोले मै बल्ले से भी और

वर्तमान समय में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है जहां वनडे सीरीज समाप्त करने के बाद टेस्ट सीरीज जारी है, वहीं टीम इंडिया आज बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच जीत गई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से मात दिया। दूसरी पारी में भारत ने बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 324 रन बना सकी और मैच 188 रन से हार गई।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का अहम भूमिका रहा। टीम के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं। वही कुलदीप यादव को इस मुकाबले के बाद मैन ऑफ द मैच का अवार्ड से सम्मानित किया गया है जिसके बाद कुलदीप बेहद खुश दिखाई दिए है।

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कुलदीप का बड़ा बयान

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जीत दिलाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई है इस पर गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के जमकर पसीने छुड़ाए हैं। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान देते हुए कहा है कि,

“ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने बल्ले और गेंद दोनों प्रदर्शन से‌ खुश हूं। पहली पारी की पिच दूसरी पारी की तुलना में तेज थी। पहली पारी में कुछ तेजी थी, लेकिन दूसरी पारी बेहद चुनौतीपूर्ण थी। यह धीमा था। इसलिए मैं अपनी लय पर काम करने और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। शायद गेंद पर अधिक घुमाव बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना देता है और नीचे उतरना और ड्राइव करना भी मुश्किल होता है (क्यों कलाई के स्पिनरों के पास अतिरिक्त धार होती है।”

अपनी लय पर किया काम

कुलदीप यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-

मैंने बस अपनी लय पर काम किया, अधिक आक्रामक बनने की कोशिश की और इससे मुझे काफी मदद मिली। एक्शन वही है, बस लय में आक्रामक होने की कोशिश कर रहा हूं (अपनी गेंदबाजी पर काम करने के बारे में)।”

चालाकी से कसे बीसीसीआई बोर्ड पर तंज

कुलदीप यादव द्वारा दिए गए बयान को सुनकर यह साफ हो गया है कि लंबे समय से कुलदीप यादव को नजरअंदाज करने से वह बीसीसीआई से निराश है। कुलदीप लगातार अपनी अनदेखी की वजह से निराश हैं और उन्होंने अपने बयान में बातों ही बातों में मैनेजमेंट पर तंज भी कस दिया है। वही आपको बता दें कुलदीप यादव ने इस टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाए और 40 रनों की बेमिसाल पारी खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top