आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होता है लेकिन बारिश ने थोड़ा सा किरकिरा बना दिया। टीम इंडिया ने अपने पारी के 20 ओवर खेलता है लेकिन बारिश के कारण बांग्लादेश को सिर्फ 16 ओवर। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इनका फैसला सही था लेकिन बारिश के चलते हैं यहां मैच को 5 रनों से गंवा बैठते हैं।
जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान तथा उप कप्तान मैदान पर आते हैं। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप नजर आते हैं। रोहित शर्मा ने 8 गेंदों का सामना कर कर सिर्फ 2 रन बनाए। लेकिन इस मैच में केएल राहुल अपनी वापसी का न्योता दे दिए।
केएल राहुल 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली 1 छक्के तथा 8 चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों के लक्ष्य को रखता है।
बांग्लादेश के शुरुआती बल्लेबाजी काफी लाजवाब साबित हो रही थी टीम के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास काफी शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी की। इन्होंने अपने पारी में सात चौके तथा तीन छक्के लगाते हैं।
अर्शदीप सिंह ने मैच पलटा और 8वें ओवर में केएल राहुल के सटीक डायरेक्ट थ्रो की बदौलत लिट्टन दास को 60 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया। इसके बाद मैच भारत के पक्ष में आया और बांग्लादेश के एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए। जिसके बाद अंत में भारत ने 5 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।