जैसा कि आप सभी जानते हैं बांग्लादेश वर्सेस इंडिया का तीसरा ओडीआई यानी कि वनडे मैच चल रहा था जहां पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 410 रनों के लक्ष्य दीया। जहां भारत टॉस हारने के बाद तीसरे ओडीआई मैच में 50 ओवर के अंदर 8 विकेट गंवाकर 409 का विशालकाय स्कोर बनाया। हमारे चोटिल खिलाड़ी रोहित शर्मा के जगह आए हुए स्टार खिलाड़ी इशान किशन ने अपने बल्ले से मैदान पर मानव आग लगा दिया जहां पर उन्होंने डबल सेंचुरी जड़े।
बांग्लादेश वर्सेस इंडिया के इस तीसरे मैच के अंदर इशान किशन ने 126 गेंदों के अंदर यह कारनामा किया जहां किशन ने 210 रनों की पारी को अंजाम। जहां पर वह हमारे खिलाड़ी विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर का 72 वां शतक लगाया और इस वनडे इंटरनेशनल में 44 वां शतक लगाया। किंग कोहली ने अपनी पारी को खेलते हुए 11 चौके और दो छक्कों की मदद से एक शानदार पारी खेली।
आखिरी मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस को जीता और बल्लेबाजी करने भारत को उतरना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ खेलने उतरी। जहां हम देख सकते हैं कि खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह हमें इशान किशन देखने को मिले और वहीं दूसरी तरफ दीपक चाहर की जगह कुलदीप यादव हमें खेलते हुए नजर आए। बांग्लादेश के तरफ से खेलने वाले गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए जहां पर खिलाड़ी मुस्तफिजूर रहमान ने एक, तस्कीन अहमद ने 2, मेहंदी हसन ने 1, शाकिब अल हसन ने 2, और आखरी में इबादत हुसैन ने 2 विकेट हासिल किए।
ईशान किशन ने इस मैच में 126 गेंदों के अंदर दोहरा शतक लगाया और उन्होंने अपनी 23 चौके और 10 छक्के की मदद से एक शानदार पारी खेली जहां वह दोहरा शतक लगाने वाले महज चौथे भारतीय बन गए. इससे पहले आए हुए खिलाड़ी जहां रोहित शर्मा ने 3, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक मौके पर दोहरा शतक जड़ा.