कल भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। जैसा कि आपने देखा होगा कि लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रनों का लक्ष्य को बांग्लादेश टीम के सामने रखते हैं।
410 रनों के लक्ष्य में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बहुत बड़ा हाथ रहा। जैसा कि आज ईशान किशन डबल सेंचुरी लगाने में सफल हुए। इस दौरान इन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। 210 रनों की इस पारी में उन्होंने 10 छक्के तथा 24 चौके जड़े।
भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश टीम पूरी तरह से पस्त नजर आई। बांग्लादेश टीम 182 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया 227 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले को जीत जाती है। आइए जाने कल के मुकाबले में कौन से रिकॉर्ड बने।
लास्ट मुकाबले में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
1:- भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज ईशान किशन ने आज अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है।
2:- बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने आज अपने वनडे करियर का 44 वां शतक लगाया है।
3:- वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने के मामले में ईशान किशन चौथे भारतीय और ओवरऑल सातवें खिलाड़ी बन चुके हैं।
4:- विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 72 वां शतक लगाया है।
5:- बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है और इस लिस्ट में उन्होंने क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है।
6:- टीम इंडिया ने अपना चौथा सबसे बड़ा वनडे स्कोर 409/8 बनाया है। जबकि बड़े 3 स्कोर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418/5, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 414/7 और 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413/5 हैं।
7:- भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने विदेश में जाकर के डबल सेंचुरी लगाई है।
8:- टीम इंडिया ने 50 ओवर के प्रारूप जाने की वनडे फॉर्मेट में 300 व व्यक्तिगत शतक दर्ज किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 240 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।
9:- भारतीय बल्लेबाज इशान किशन सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
10:- विराट कोहली ने बांग्लादेश में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक वनडे रन 1907 रन बनाए हैं। उन्होंने इसी के साथ कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
11:- ईशान किशन का आज 210 रनों का स्कोर किसी भारतीय के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है।
12:- भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 बार 400 से अधिक रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है।