सचिन के साथ खेलने वाली महिला क्रिकेटर के धमाल से हारी इंडिया, शफाली के पारी पर फिर पानी

ind w vs aus w

भारतीय महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं टीम के बीच 5 T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेले जा रही है। जिसमें से आज तीसरा मैच मुंबई के बैर ब्राउन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे टी 20 मैच मैं भारत को 21 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के 2 विकेट जल्दी चटका दिए थे। लेकिन फिर आई एलिस पैरी जिन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं दूसरी ओर ग्रेस हैरिस ने भी तूफानी पारी खेली जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम?

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने शुरुआत में ही बेहद खराब खेला। दूसरे मैच की स्टार बल्लेबाज स्मृति मांधना भी इस मैच में नहीं चल पाई। इन्होंने केवल 1 रन बनाकर पवेलियन के रास्ता देख लिया। जमिमा भी कुछ खास नहीं कर पाई , इन्होंने केवल 16 रन बनाकर , ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्राउन का शिकार हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की पारी को संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ाया। जिसमें शेफाली वर्मा ने अपने T20 करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया।

 

सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली ऑस्ट्रेलिया टीम

शेफाली वर्मा के आउट हो जाने के बाद भारतीय महिला टीम ने एक के बाद एक अपना विकेट गवाया । ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से डोर्सी ब्राउन ,, एशले गार्डनर ने दो-दो विकेट अपने नाम किया। दूसरी ओर निकोला कैरी और मैगम सूट ने एक-एक विकेट हासिल किया। अंत में भारत के लिए दीप्ति वर्मा ने कुछ संघर्ष करते हुए रन बनाया लेकिन फिर भी भारत को जीत नहीं दिला सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने खेला बेहतरीन खेल

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिस पैरी ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 75 रन बना दिए। वहीं दूसरी ओर ग्रेस हैरिस ने मात्र 18 गेंदों में 41 रन बना दी। इन दोनों के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा कर दिया केवल 8 विकेट के नुकसान पर। टॉस जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खेलने वाली टीम ने, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस पैरी और ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी को नहीं रोक पाई। जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बड़ा स्कोर बना दिया। भारतीय टीम के लिए देविका वैद्य , रेणुका सिंह , अंजलि सरावनी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top