वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तारीखों का घोंसणा हो चुका है। यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में सात से 11 जून के बीच खेला जाएगा। बारिश होने पर 12 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा लिस्त् के नीति पूर्वक फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान में सात से 11 जून के बीच खेला जाएगा। पिछले फाइनल में रिजर्व डे पर ही मैच का परिणाम मिला था। न्यूजीलैंड ने भारत को परास्त करके टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल आठ विकेट से अपने नाम किया था। यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला गया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें फाइनल में पहुंचने की जोरदार हकदार हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी फाइनल की दौर में बनी हुई हैं, लेकिन इन दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद कठीन है। टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी अंक के साथ नौ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर है। इसके बाद भारत 58.93 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी, और इस सीरीज का फैसला टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीमों का नाम कन्फर्म करेगा।
पैट कमिंस का कहना
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेलने की संभावना पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए एक बड़ी उत्तेजना रही है, हम पिछली बार ओवर रेट के वजह् से चूक गए थे। द ओवल जैसे स्थान पर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के खेलने के लिए एक और चीज जुड़ जाती है। यह रोमांचक है और कुछ समय से हमारा लक्ष्य रहा है। हमें विश्वास है कि 12 महीनों तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम यहां अपना स्थान कन्फर्म कर सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इतना अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा गिफ्त् होगा।
रोहित शर्मा का स्टेटमेंट
भारत के कप्तान और विस्फोटक बैट्समैन रोहित शर्मा ने कहा “ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय् टीम की कप्तानी करना special होगा। हम इस मुकाबले के दौरान एक टीम के रूप में परिपक्व विकसित हुए हैं और हम सब् जानते हैं कि हमें जून में ओवल के मैदान पर ट्रॉफी उठाने का मौका पाने के लिए पहले ऑस्ट्रेलिया की एक कठिन टीम को हराना होगा। मैं फाइनल में अपनी जगह कन्फर्म करने की साध्य से excited हूं और उम्मीद है कि साल के लास्ट मे history बनाऊंगा।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हकदार
श्रीलंका (53.33%) और दक्षिण अफ्रीका (48.72%), पॉइंट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के पास भी फाइनल में जगह बनाने का chance है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है तो दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज से घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) – नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) – दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) – धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) – अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च