हाल ही में टीम इंडिया बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज को जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता, और भी आसान हो गया है। भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी और मार्च में होने वाली सीरीज में किसी भी अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। यदि भारतीय टीम ने सीरीज जीत ली तो भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना निश्चित है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने की मदद
इस समय भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज जीतकर काफी अंक अर्जित किए। तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले वेस्टइंडीज की टीम को 2-0 से हरा दिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाकर अब भारत की राह आसान कर दी है।
इन टीमों के अलावा पाकिस्तान वीडियो किस देश में सम्मिलित थी लेकिन इंग्लैंड ने उनके घर पाकिस्तान पर इन्हें 3-0 से मात दे दिया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम का फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की संभावना बेहद कम
इसके अलावा अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो अंक तालिका के पहले स्थान पर 76.92 अंक के साथ आस्ट्रेलिया मौजूद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद हैं। जिसके 58.93 अंक है। अभी इन दोनों टीमों के फाइनल खेलने के सबसे ज्यादा संभावना नजर आ रही है। इसके बाद नंबर 3 और 4 पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंकाई टीम है। जिनके फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम है।
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा। इस बार चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड के लंदन का द ओवल स्टेडियम करेगा।