IND vs AUS :-भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला आज 23 सितंबर को खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है। अब अगर नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाला दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया जीत लेती है, तो सीरीज टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगी। अर्थात टीम इंडिया इस सीरीज को हार जाएगी। लेकिन इस मैच का मौसम पहले के मुकाबले काफी खराब नजर आ रहा है।
बारिश से है टीम इंडिया को दिक्कत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन मे होगा जहां पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार वहां पर 50% बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण टीम इंडिया का खेल खराब हो सकता है। वहीं इस मैच रद्द होना टीम के लिए अच्छा नहीं है। इससे सीरीज भारतीय टीम के हाथ नहीं लगेगी। मैच में बारिश होना तय माना जा रहा है लेकिन फैंस ने पूरे उत्साह के साथ मैच की टिकट खरीद ली है।
अभ्यास के रहित उतरेगी टीम इंडिया
दूसरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों के अभ्यास सत्र को हटा दिया गया है। अर्थात यह दोनों टीम अभ्यास नहीं कर सकती। अब मैच में बिना अभ्यास के दोनों टीम आमने सामने होंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम संभावित स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम संभावित स्क्वाड :
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड , एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और नॉथन एलिस।