कुछ दिनों बाद भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन-कौन खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे इसका ऐलान बीसीसीआई बोर्ड ने कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है वहीं उप कप्तानी स्मृति मंधाना के। टी20 सीरीज के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे और बाकी तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
महिला-पुरुष को बराबर मैच फीस
हाल में ही भारतीय महिला टीम को एक तरफा बीसीसीआई द्वारा दिया गया था। बीसीसीआई ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए यह कहा था कि अब से महिला और पुरुष टीम को एक समान सैलरी दी जाएगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए यह लिखा था कि,
‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है। हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं। अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी। इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल