आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। एक समय में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर एंट्री होती है मोहम्मद शमी की जिन्होंने पूरे कंगारुओं को बिखेर के रख दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने करी है दमदार वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम शुरू में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही थी। मिचेल मार्स और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों पर काफी दबाव बना दिया था। स्टीव स्मिथ ने 22 रन की पारी खेली फिर इसके बाद अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन एक छोर पर खड़े रहे मिचल मार्स ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई करी। इसके बाद भारतीय टीम को वापसी कराते हुए रविंद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मार्श को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद लाबूसेन और जोश इंग्लिश भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना विकेट सस्ते में गांवाया।
View this post on Instagram
शमी की रफ्तार से कापे कंगारू बल्लेबाज
एक समय में ऑस्ट्रेलिया टीम काफी घातक बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन फिर इसके बाद पत्तों की तरह विकेट बिखरती चली गई। वही मोहम्मद शमी ने कैमरन ग्रीन को इस तरीके से क्लीन बोल्ड किया जिसे देख बल्लेबाज संघ दर्शक भी हैरान रह गए। मोहम्मद शमी की रफ्तार वाली तेज गेंद कैमरन ग्रीन के पल्ले तक नहीं पड़ी और गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल कीये है। वही ऑस्ट्रेलिया टीम 35.4 ओवर में मात्र 188 रन पर ही ऑल आउट हो गई।