इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही हैं। इस मुकाबले को समाप्त करने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन हाल ही में टीम के फैंसो के लिए बुरी खबर आ रही है कि टीम का अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर खिलाड़ी नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है। यह खबर टीम इंडिया को राहत पहुंचाने वाली है। क्योंकि यह धुरंधर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी मुसीबत खड़ा कर सकता था। चलिए जानते है उस कौन है वह खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल
इसी के साथ आपको बता दें 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला नागपुर में होगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को सिंगर इंजरी हो गई है। जिसके चलते वह गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ सकता है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया न्यूज वेबसाइट फॉक्स क्रिकेट के अनुसार वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।
कोच ने दिया यह जानकारी
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के दौरान कैमरून चोटिल हुए थे। जिसके बाद कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि,
“वह इस समय जिस स्थिति में है, उसकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है। उनकी इंजरी को लेकर कल यानी (सोमवार) फिर से सर्जन से परामर्श लेना है उनकी उंगली की टूटी हुई हड्डी ठीक हुई या नहीं। आत्मविश्वास पैदा करना मुख्य बात है, अगर वह उस पहले टेस्ट मैच में खेलता है तो उसे सफल होने के लिए तैयार करना है।”