आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पावर प्ले में ही केवल एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना डाले हैं।
स्मिथ और मार्श के बीच हुई बेहतरीन अर्धशतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी की शुरुआत करते हुए ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने मात्र 5 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यह गेंद ट्रैवल्स हेड के बल्ले से अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप पर चली गई और भारत को पहला विकेट हासिल हुआ। इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए मिचल मार्स और स्टीवन स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी करी है। स्टीव स्मिथ 28 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन पर खेल रहे हैं इस दौरान 4 चौके भी इनके बल्ले से निकले हैं। वही मिचेल मार्श ने 33 गेंदों में 39 रन की तेजतर्रार पारी पर चल रहे हैं जिसमें 6 चौके और 2 छक्के भी लगा चुके हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बेहतरीन पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 12 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना चुकी है ।
View this post on Instagram
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
View this post on Instagram
ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा।