IND vs AUS : “उस खिलाड़ी को क्यों कर रहे हो नजर अंदाज” सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के टीम चयन पर उठाया सवाल।

ROHIT VIRAT

वर्तमान समय में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएंगी। पहले मुकाबले में टीम इंडिया 4 विकेट से हार जाती है। भारतीय टीम की डेथ बॉलिंग काफी खरा साबित हुई। तथा गेंदबाजी के ऊपर भी काफी सवाल उठाया जा रहा है।

टीम इंडिया का आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पहले ही एक मुकाबला हार चुकी है। अगर यह मुकाबला हार जाती है तो सीरीज इनके हाथ से चूक जाएगा। भारतीय टीम के हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव को दीपक चाहर से ज्यादा तरजीह दिए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

सुनील गावस्कर ने पत्रकारों से अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम मैनेजमेंट से ये सवाल पूछने का आग्रह किया है। उन्होंने कहते हैं कि,“मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को ये सबसे अच्छा पता है कि उमेश यादव जैसे किसी व्यक्ति को लेने की उनकी सोच क्या थी, जो रिजर्व में भी नहीं है और दीपक चाहर नहीं खेल रहा है। दीपक चाहर भी चोट से बाहर आ रहे हैं। लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले आपको कुछ मैच खेलने की जरूरत होती है।”

रिजर्व खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

सुनील गावस्कर ने बताया की दीपक चहर को मौका देना चाहिए, क्योंकि वह पहले से टीम के साथ जुड़े हैं और उमेश यादव लय में नही हैं। उन्होंने कहा,

“यदि आप दीपक चाहर की तरह सोचें तो एक स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में आप जा रहे हैं और अचानक ऑस्ट्रेलिया में, कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो अगर उसने कोई मैच नहीं खेला होगा तो उसे लय कैसे मिलेगी।”

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

“ये सवाल टीम प्रबंधन से अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने उमेश यादव को क्यों चुना और दीपक चाहर को क्यों नहीं। अगर चाहर को कोई चोट लगी हो तो हम कुछ कह नहीं सकते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top