IND vs AUS : हार्दिक पांड्या ने खोला काला चिट्ठा, क्यों किया जा रहा बुमराह को इग्नोर

pandya

वर्तमान समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज जारी है। इन दोनों के बीच पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से चार विकेट से हार जाती हैं। विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं।

इस दौरान टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया गया। जबकि खिलाड़ी टीम में शामिल थे और चोट के बाद वापसी कर रहे थे। जिसके विषय में टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इसका जवाब दिया है। जानिए क्या है कारण कि बुमराह को नहीं मिला मोहाली टेस्ट में मौका…

पूरा मौका रहेगा वापसी के लिए

भारतीय टीम की धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर कहते हैं कि जसप्रीत बुमरा को वापसी करने का पूरा मौका रहेगा। जसप्रीत बुमराह को चोट से उबरकर वापसी करने के लिए भारतीय टीम में खेलने का भरपूर मौका मिलेगा। आपको पता होगा कि, पीठ की इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह एशिया कप-2022 नहीं खेल सके थे। टीम इंडिया आगामी सीरीज दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड में भी शामिल है।

ये ही 15 खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं : हार्दिक पांड्या आगे अपनी बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा कि

“हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह क्या कर सकते हैं और हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं? थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं (गेंदबाजी के बारे में) लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है। ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं। जसप्रीत के टीम में ना होने से काफी फर्क पड़ता है। वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव ना डाला जाए”।

पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या का तूफान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांड्या आतिशबाजी पारी खेलते हुए नजर आते। 236.67 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने कुल 7 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top