वर्तमान समय में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जारी है। इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 सीरीज खेली जानी है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया बुरी तरह से हारी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। बारिश के चलते हैं मैच 2 घंटे 45 मिनट बाद शुरू होती है। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। यह मैच 8 ओवर का खेला जाता है। प्रति टीम के आठ ओवर रोमांच से भरा पड़ा था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में दो बड़े बदलाव करते हैं। भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत की जगह पर उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को मौका मिलता है। टॉस जीतने के बाद उतरी भारतीय टीम को देख कर फैंस अलग ही ख़ुशी देखें को मिली। दरअसल, भुवनेश्वर को बाहर करने के बाद फैंस ने जमकर ट्रोलिंग भी करने लगे। वही फैंस हर्षल पटेल को देखकर भड़क गए। आइये देखे फैंस के रिएक्शन ..
हिटमैन हुए सोशल मीडिया पर हिट
भारतीय टीम का यह मुकाबला करो या मरो वाली स्थिति का था। इस मैच के विजेता रोहित शर्मा को सौंपा जाता है। टीम इंडिया के बल्लेबाजी शुरुआत से ही सही साबित हुई। इन्होंने 2.4 ओवर में ही 39 रन बना दिए थे। केएल राहुल के आउट होने के बाद टीम थोड़ा लड़खड़ाती हुई नजर आई थी। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली बारी बारी अपने विकेट को गंवा बैठते हैं। हार्दिक पांड्या भी अपना कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। लेकिन रोहित शर्मा अंत तक टिके रहे। रोहित शर्मा 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। आठवें ओवर में दिनेश कार्तिक लगातार छक्के और चौके लगाकर टीम को जीत दिला देते हैं।
क्या तीसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।