इंडियन क्रिकेट टीम साल 2023 में क्रिकेट खेलने में काफी ज्यादा व्यस्त दिखाई देने वाली है.अगले साल यानी कि जनवरी से ही भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट खेलने में जुट जाएगी.भारतीय क्रिकेट टीम मेंl अगले साल की शुरुआत में ही श्रीलंका के विरुद्ध घरेलू सीरीज खेलने में व्यस्त दिखाई देगी. इस सीरीज के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड के क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर मैच मैच खेलने आएगी. न्यूजीलैंड दौरा समाप्त होते ही फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैच और इतने ही वनडे मैचों खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आएगी.
वन डे वर्ल्ड कप भारत में होने पर भारतीय फैंस काफी उम्मीदें लगा रखे है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज भारत टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगी.भारतीय टीम यह सीरीज जीत जाती है तो चार में से तीन टेस्ट मैचों को जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम को आईपीएल,एशिया कप, वन डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भी इस साल भाग लेना है वन डे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमी पर होने वाला है इसलिए टीम इंडिया से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उम्मीदें लगा रखे है. अंतिम बार भारतीय टीम साल 2013 में कोई आइसीसी खिताब जीता है वहीं दूसरी ओर एशिया कप 2003 से पाकिस्तान में होना तय है.
आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के 2023 के व्यस्त कार्यक्रम के बारे में
श्रीलंका का भारत दौरा (जनवरी में):
पहला टी20 – 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (जनवरी-फरवरी):
पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (फरवरी-मार्च):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
आईपीएल 2023 ( अप्रैल-मई में होने की संभावना)
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)
एशिया कप (सितंबर):
स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर):
3 वनडे (स्थल, तारीखों की घोषणा बाकी)
वनडे विश्व कप (10 अक्टूबर- 26 नवंबर):
WC भारत में होगा और 48 मैच खेले जाएंगे (स्थान, तारीखें तय की जानी हैं)
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर):
5 टी20 मुकाबले (स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी)
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी 2024):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)