साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गया। इस साल भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण टीम से लंबे समय तक बाहर रहे। जिसके कारण भारत को एशिया कप और विश्वकप में भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। चोटिल हुए खिलाड़ियों के लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के लिए काफी नुकसानदायक रहा। इन दोनों खिलाड़ियों का पूरा साल इंजरी के कारण ही बर्बाद हो गया। अब भारत को अगले साल जनवरी से कई देशों के साथ मैच खेलना है। जिनमें सबसे पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी।
कौन बनेगा भारतीय टीम का कप्तान
इस सीरीज में भारत के चयनकर्ता चेतन शर्मा को टीम की घोषणा करनी है। एक्सपर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार को भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अंगूठे में चोट लगने के कारण अभी तक रिकवर नहीं कर पाए है । जिनके कारण इस सीरीज में भी रोहित शर्मा का खेल पाना लगभग नामुमकिन सा है ।
T20 स्क्वाड में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है, और कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम फरमाने का मौका देगी। इसी कारण से हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में सबसे बेहतर खिलाड़ी के दावेदार हैं।
कब करेंगे जडेजा और बुमराह टीम में वापसी
इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अपना आखिरी मैच T20 सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह लंबे समय के लिए टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह को बैक इंजरी से रिकवर होने में काफी समय लग रहा है। वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा के बारे में बात किया जाए तो एशिया कप में घुटने में चोट लगने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हम आपको बता दें कि अब यह दोनों खिलाड़ी अपने इंजरी से रिकवर हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में यह दोनों खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। भारतीय टीम को साल 2023 में वनडे विश्व कप भी खेलना है। इसी कारण से यह दोनों खिलाड़ी जितनी जल्दी फिट होकर टीम में वापसी करेंगे उतना ही भारत के लिए बेहतर साबित होगा।