कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाडी आज आमने-सामने होंगे। आज के मैच में एक तरफ होगी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स वाली टीम वही दूसरी महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की टीम वेस्टइंडीज लीजेंड्स होगी। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मैच काफी रोमांचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है .दोनो ही भारत और वेस्टइंडीज की टीमे हमेशा से रोमांचक क्रिकेट खेलने वाले देश माने जाते रहे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड 2021 में पहले सीरीज सीजन की विजेता टीम भारतीय टीम रही थी। इस बार के साल 2022 के रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आइये एक नजर डालते है इस मैच के लिए ड्रीम 11 टीम पर जिससे कि आप लाखो कमा सकते है केवल आज के इस मैच से
पिच रिपोर्ट
अब तक यहां खेले गए मैचों में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्कोर कम ही रहा है। कानपुर स्टेडियम की पिच पर स्पिनर गेंदबाजो के लिए हमेशा मददगार साबित हुई है। इसलिए आज के मैच में भे यह कहा जा सकता है यहां दोनों टीमो के स्पिनर्स गेंदबाजो को अधिक फायदा मिलेगा ।
इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स ड्रीम टीम
कप्तान- युसूफ पठान
उप-कप्तान – प्रज्ञान ओझा
विकेटकीपर- नमन ओझा
बल्लेबाज- सुरेश रैना, डी मोहम्मद, के एडवर्ड्स
ऑलराउंडर- स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, ड्वेन स्मिथ
गेंदबाज- मुनाफ पटेल, इरफान पटेल, डैरेन पॉवेल
ये हैं टीमों में खिलाड़ी
वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ब्रायन लारा (कप्तान), डान्जा याट, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, कर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किंस, डैरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और कृषमर सांतोकी।
इंडिया लीजेंड्स – सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।