जैसा कि हम सभी जानते हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके शुरुआती दिनों में ही मेहमानों ने जीतकर अपनी 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के दौरान पहले मैच के अंदर इंग्लैंड ने अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रनों का अंबार लगाते हुए रावलपिंडी टेस्ट की पहली इनिंग में इन लोगों ने कुल 657 रन जड़े जिसको लेकर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक अपनी बहुत ही निराशाजनक रिएक्शन जाहिर किए हैं। दरअसल, हाल ही में खिलाड़ी इमाम ने अपने निराशाजनक रिएक्शन को अपने बयान के जरिए जाहिर किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के पूछे द्वारा सवाल जो कि पाकिस्तानी बल्लेबाज से पूछा गया था की फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है, आप किसे सपोर्ट कर रहे हो? जब इंग्लैंड सेमीफाइनल खेल रहा था तब क्या दोनों टीमों ने साथ मैच देखा? इस सवाल का जवाब देते हुए खिलाड़ी इमाम ने अपने बयान को थोड़ा टेढ़ी तरीके से बोला; “साथ देखने का दिल नहीं कर रहा था, जब उन्होंने पहले दिन 500 किए थे, उन्हें तो मारने का दिल कर रहा था। उनके साथ मैच देखने को दिल नहीं कर रहा था। वह आगे अपने बयान को पूरा करते हुए बोले; “जी, हम फुटबॉल के फैंस हैं, हमारी टीम में रोनाल्डो के काफी सारे फैंस है तो सभी का काफी दिल टूटा था। बता दे कि इमाम का बयान मजाक मस्ती में दिया गया था।”*
देखे वीडियो
🗣️ “Mostly Ronaldo fans, just a couple of Messi fans.”
Imam-ul-Haq talks football 👀#PAKvENG | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/NwhMOQ39qC
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 15, 2022
A question that confused Imam-ul-Haq! 😅#PAKvENG pic.twitter.com/9HKwT5gwuN
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 15, 2022