इस साल अक्टूबर के महीने से क्रिकेट का महासंग्राम शुरू होने वाला है। यानी कि अक्टूबर के महीने से आईसीसी विश्व कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। वही इस साल वनडे विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच विश्वकप शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज टीम के लिए चिंता बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि यह टीम अब विश्व कप में शायद ही सीधे तौर पर क्वालीफाई करेंगी। क्योंकि ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, इस टीम ने खुद से ही कुछ गलत फैसले कर लिए थे जिसकी वजह से अब इन्हें भुगतना पड़ रहा है।
साउथ अफ्रीका टीम के लिए बजी है खतरे की घंटी
दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माने जाने वाली टीम । दक्षिण अफ्रीका को वर्तमान समय में विश्व कप मैं क्वालीफाई करने के लिए काफी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ेगी। इस समय दक्षिण अफ्रीका आईसीसी के रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद है। वही आपको बता दें कि आईसीसी के नियम के तहत विश्व कप में वही टीम में क्वालीफाई करती है, जो टीमें रैंकिंग में टॉप 8 में शामिल रहती है। ऐसे में साउथ अफ्रीका टीम के लिए काफी मुश्किल घड़ी आ चुकी है, क्योंकि आने वाले समय में अगर दक्षिण अफ्रीका सही प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो इन्हें विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए मैच खेलने पड़ जाएंगे।
खुद की गलती से ही झेलनी पड़ रही है परेशानी
साउथ अफ्रीका के लिए इस परेशानी की जिम्मेदारी खुद उनके लिए गए कुछ फैसले से हो रहा है। क्योंकि हाल ही में हुए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में, दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज को 2_1 से भले ही जीत लिया था लेकिन, आखिरी मैच में रेफरी जैफ क्रो ने धीमी ओवर गति के मामले में दोषी पाते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम का 1 पॉइंट काट दिया गया, और 20 परसेंट मैच फीस भी काटी गई। इसी कारण से साउथ अफ्रीका टीम को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लेकिन अभी साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेलना है। अगर यहां पर साउथ अफ्रीका नहीं जीत पाती है तो, यह निश्चित रूप से तय हो जाएगा विश्व कप के लिए क्वालीफाई बिल्कुल भी नहीं कर पाएगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम से सीरीज ना खेलना पड़ गया बेहद भारी
साल की शुरुआत में यानी कि जनवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला था। लेकिन कुछ कारणवश साउथ अफ्रीका टीम ने इस सीरीज को खेलने के लिए के मना कर दिया था। लेकिन अब इसी सीरीज को दोबारा से खेलने के लिए साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर से रीशेड्यूल करने की मांग कर रही है।