12 साल बाद टीम इंडिया का एक बार फिर होगा सपना पूरा, भारत में खेला जाएगा 2023 का ODI वर्ल्ड कप, देखें वेन्यू और शेड्यूल

2023 wc

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 9 वर्षों से आईसीसी का एक भी टूर्नामेंट का नहीं जीत पाया है . कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में साल 2013 में टीम इंडिया को चैंपियन ट्रॉफी भारत को जिताया था. इसके बाद से भारतीय टीम कई बार सेमीफाइनल तक पहुंच जाती है लेकिन फिर वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई. इस साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम से सेमीफाइनल का तक का क्रिकेट खेला लेकिन फिर इंग्लैंड से बुरी तरह से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई

भारतीय टीम के पास विश्वकप जीतने का सुनहरा मौका है

अगले साल 50 ओवर के होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम को जीतने सुनहरा मौका है क्योंकि है यह टूर्नामेंट भारत की धरती पर खेला जाना है. टीम इंडिया को एक बार विश्व विजेता बनना है तो उसे 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए अपने आपको मजबूत करना पड़ेगा आइये एक नजर डालते हैं 50 ओवर के होने वाले साल २०२३ के इस टूर्नामेंट एकदिवसीय मैचों के बारे में समस्त महत्त्वपूर्ण जानकारियो के बारे में

विश्व की टॉप 10 टीमें आपस में 48 मैच खेलेगी

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 20२३ के फरवरी मार्च के महीने मेंआरंभ होने वाला था लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण यह टूर्नामेंट अब अक्टूबर 2023 के महीने में भारत में खेला जाएगा . एक रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप का पहला मैच 14 अक्टूबर को खेला जाना तय है इस टूर्नामेंट में विश्व की टॉप 10 टीमें भाग लेंगी जो आपस में 48 मैच खेलेगी . टॉप की 8 टीम आईसीसी रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी बाकी दो टीमों का चयन विश्व कप सुपर लीग के मैचों के दौरान किया जाएगा

ICC World Cup 2023 के सभी मैच इस जगह पर खेले जा सकते है

1. वानखेड़े, मुंबई

2. ईडन गार्डन, कोलकाता

3. फ़िरोज़ शाह कोटला, दिल्ली

4. एम. चिन्नास्वामी, बैंगलोर

5. एमए चिदंबरम, चेन्नई

6सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद

7. पीसीए स्टेडियम, मोहाली

8. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

9. वीसीए स्टेडियम, नागपुर

10. एमसीए स्टेडियम, पुणे

11. ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर

12. एससीए स्टेडियम, राजकोट

13. गांधी स्टेडियम, गुवाहाटी असम

वर्ल्ड कप २०२३ के टॉप 8 टीमें इस प्रकार से हैं:

इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, भारत (मेजबान), और ऑस्ट्रेलिया) योग्य टीमें हैं. 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में 2 और टीमें क्वालिफाई होंगी और इसके बाद ग्रुप स्टेज के मैच होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top