एशिया कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबलों का आज से आगाज हो चुका है। पहले मैच में क्वालीफायर्स के हांग कांग ने सिंगापुर को 8 रनों से हरा दिया है। हांग कांग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 148 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। एशिया कप 2022 कुल चार टीमें क्वालीफायर्स में एक दूसरे से भिड़ेंगी जिनमें से केवल टॉप की एक टीम को एशिया कप 2022 के सुपर सिक्स में जगह मिलेगी। एशिया कप 2022 के सुपर सिक्स में जाने वाली टीम को ग्रुप ए में जगह मिलेगी जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें हैं।
.अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में सिंगापुर ने बेहतरीन बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन बीच में टीम डगमगा गई. पहले तीन ओवरों में सिंगापुर ने तीस रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज अरित्रा दत्ता ने महज़ 16 गेंदों में 29 रन बनाए थे. हालांकि दत्ता के बाद जनक प्रकाश के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ठीक से नहीं खेल पाया. जनक प्रकाश ने 32 गेंदों में 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। किनचित शाह ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरनून अरशद ने नाबाद 27 रन और यासिम मुर्ताजा ने 26 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में हॉन्ग कॉन्ग के लिए एहसान खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद ग़ज़नफ़ारी ने दो विकेट और किनचित शाह ने एक विकेट हासिल किया।बता दें कि क्वालीफायर जीतने वाली टीम 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में क्वीलीफाई करेगी।हांग कांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। जवाब में 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। एहसान खान मैन ऑफ द मैच रहे।
निजाकत खान, एजाज खान, अतीक इकबाल, बाबर हयात, एहसान खान, किनचित देवांग शाह, जीशान अली, यासिम मुर्तजा, मोहम्मद गजानफर, हारून अरशद, स्कॉट मैकेनी
सिंगापुर प्लेइंग-11
रोहन रंगराजन, अरित्रा दत्ता, रेज़ा गजनवी, जनक प्रकाश, मनप्रीत सिंह, सुरेंद्रन चंद्रमोहन, आर्यमन सुनील, अवि दीक्षित, अमजद महबूब, विनोथ भास्करन, अक्षय पुरी