सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किए थे। तीसरे वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया था। और उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता भी था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक कहते हैं कि सूर्यकुमार ओपनर बल्लेबाजों में से एक है। सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी हमेशा लाजवाब होती है।
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का तारीफ करते हैं : हार्दिक पांड्या
तीसरे टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। तीसरे टी-20 सीरीज में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण 11 रन पर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। सूर्यकुमार यादव ने 76 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े। हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव की टैलेंट को बताते हुए कहते हैं कि “सूर्या बहुत ही अलग खिलाड़ी हैं, वो जब भी कुछ शॉट्स खेलना शुरू करते हैं। तो उसकी बल्लेबाजी देखकर सब हैरान हो जाते हैं। इस जीत का क्रेडिट उसको ही जाता है, उसने टीम को जीत दिलवाने में काफी मेहनत की। उसे अपने करियर में देर से उसका हक मिल रहा है लेकिन भगवान उस पर दया करते रहे और वह और भी सफलता हासिल करे।”
हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी को लेकर दिया बयान
हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे। तीसरे सीरीज में वेस्टइंडीज का स्कोर 165 था। हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी के बारे में अपनी राय को साझा करते हुए बताते हैं कि “मैंने गेंदबाजी की और इसका लुत्फ उठाया। मैंने पहले भी कई बार इसके बारें में बताया है कि मुझे लगा कि मुझे कुछ समय निकालना चाहिए ताकि मेरी गेंदबाजी में सुधार आ सके क्योंकि मैंने महसूस किया है कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो यह टीम को बहुत संतुलन और आत्मविश्वास देता है।”
“हां, मैं पहले गेंदबाजी करता था। अगर कोई गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो। मैं फिलर हुआ करता था। मैं गर्व से कह सकता हूं कि अब मैं तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चार ओवर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं उतना ही योगदान दे सकता हूं। जितना मैं बल्ले से देता हूं। मेहनत के दम पर ही उन्होंने वापसी की है। जिंदगी के किसी भी मौके पर आप मेहनत से ही बेहतर हो सकते हो।”
इस प्रकार बीता तीसरा टी-20 सीरीज
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए 164 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखता है। जबकि टीम इंडिया इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही प्राप्त कर लेती हैं। इसी के साथ इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत जाती हैं।