हार्दिक पांड्या की देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें, जब टुटा था दुःखों का पहाड़ तो किसने दिया साथ

वर्तमान समय में जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है उनका नाम हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक सफल ऑलराउंडर में से एक है। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए कई मैच विनर पारी खेले हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में हार्दिक के जीवन से जुड़ी कुछ बातों को जानेंगे।

Hardik Pandya's Career Was Over In His Debut Match, How Did Dhoni Support | Hardik Pandya को डेब्यू मैच में ही लगा था खत्म हो गया करियर, बताया कैसे MS Dhoni के

हार्दिक पांड्या ने कब किया था पहला डेब्यू

हार्दिक पांड्या ने अपना पहला डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी 2016 को किए थे। इसके बाद वनडे में 16 अक्टूबर 2016 को टीम में खेलने का मौका मिला था। इसके साथ ही हार्दिक ने 26 जूलाई 2017 टेस्ट में डेब्यू करने का अवसर प्राप्त हुआ था।

Hardik Pandya Revels His Pain, What He Went Through After T20 World Cup | Hardik Pandya ने बयां किया अपना दर्द, बोले- कोई नहीं जानता 6 महीने कैसे गुजरे

कहां पर स्थित है पांड्या का घर

हार्दिक पांड्या का घर गुजरात के वडोदरा शहर के एक पॉश इलाके दीवालीपुरा में स्थित है। हार्दिक पांड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे। इनके पिता हिमाशु पंड्या को क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था। इस लगाव के चलते हार्दिक और कुणाल को टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते थे।

Hardik Pandya and Natasa Stankovic pose with their son in matching outfits in cute family pic - India Today

कौन है हार्दिक की पत्नी

हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नतासा स्टेनकोविक है। इसी के साथ आपको बता दें हार्दिक पांड्या का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्या है।

Hardik Pandya Family- Wife | Son | Brother | Parents - KreedOn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top