IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा। हार्दिक पांड्या का आक्रामक रूप।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला दुबई से लाइव था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। उनका यह फैसला सही साबित होता है। शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और साथ ही रिजवान बल्लेबाजी के लिए आते हैं। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में बाबर आजम अपने विकेट को गवां बैठते हैं। साथ ही साथ रिजवान लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन बहुत लम्बी पारी खेलने में असमर्थ रहते हैं। इन्होंने अपने टीम के लिए 42 गेंदों में 1 छक्के और दो चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेलते हैं। पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहते हैं जिससे टीम 147 रनों के लक्ष्य पर ऑल आउट हो जाती है।
इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हैं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी सफल रही। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन दिए। साथ ही चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन दिए तथा तीन विकेट चटकाए। साथ ही अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हैं। इस मैच में चहल को एक भी विकेट हाथ नहीं लगता है।
ऐसे में विरोधी टीम के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को टीम इंडिया प्राप्त करने के लिए मैदान पर उतरती है। भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाते हैं। और वही केएल राहुल 0 रन पर पवेलियन लौट जाते हैं। इस मैच में विराट कोहली पर लंबी पारी नहीं खेल पाते हैं लेकिन उन्होंने 35 रनों का मुख्य योगदान देते हैं। जिससे टीम के लक्ष्य को पाने में और आसानी होती है। रविंद्र जडेजा 2 छक्के दो चौके की मदद से 35 रन बनाते हैं। इस पारी के अंत में हार्दिक पांड्या का आक्रामक रूप देखने को नजर आता है हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाते हैं। और इसी के साथ पिन कोड दिलाते हैं।
एशिया कप में यह भारत की पहली जीत रही। पाकिस्तान टीम के गेंदबाज मोहम्मद नवाज 33 रन देकर तीन विकेट सच कहा है जो कि टीम से है सर्वाधिक थी।
यह मुकाबला आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।