भारतीय टीम में काफी समय से चर्चा चल रही है कि रोहित शर्मा को T20 कप्तानी से हटाया जा सकता है। क्योंकि इसके पीछे का कारण जब से रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं तब से लेकर अभी तक भारत को कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता पाए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले एशिया कप हारा, इसके बाद टी-20 विश्व कप मैं भी सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी। अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाता है तो उनके जगह पर सबसे बेहतर कप्तानी के दावेदार हार्दिक पांड्या ही बनेंगे। अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या कप्तान बनते हैं इन 3 खिलाड़ियों को करेंगे टीम से बाहर।
आइए जानते हैं कौन है वह तीन खिलाड़ी
1) रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्र अश्विन को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में लगातार सभी मैचों में खेलने का मौका दिया था। लेकिन रविचंद्र अश्विन ने किसी भी मैच में अपनी गेंदबाजी से सही प्रदर्शन नहीं दिखाया । रविचंद्र अश्विन ने टी-20 विश्व कप में कुल 6 मैच खेले जिनमें से उन्होंने केवल छह विकेट ही हासिल कर पाए थे।
साल 2022 में रविंद्र चंद्र अश्विन ने कुल 14 मैच खेला है जिनमें से केवल 11 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं। अगर हार्दिक पांड्या कप्तान बनते हैं तो सबसे पहले रविंद्र चंद्र अश्विन को भारतीय टीम से बाहर निकालेंगे।
2) दिनेश कार्तिक
कुछ समय पहले ऋषभ पंत को हटाने के बाद दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका देना चाह रहे थे। लेकिन टी-20 विश्व कप में कार्तिक को खेलने का मौका देने के बाद सभी को समझ में आ गया कि दिनेश कार्तिक अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ना खेले तो ही ठीक रहेगा।
टी-20 विश्व कप के मुकाबले में दिनेश कार्तिक केवल 14 रन ही बना सके। और अब एक बड़ी खबर आई है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इसी वजह से अब दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम मैं कोई जगह उपलब्ध नहीं है।
3) भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से भुनेश्वर कुमार का फॉर्म लगातार फ्लॉप चल रहा है। भुवनेश्वर कुमार किसी भी फॉर्मेट में अपने गेंदबाजी का सही प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। फिर चाहे वह एशिया का हो या T20 विश्वकप हो। कहीं भी भुवनेश्वर कुमार अपने गेंद को स्विंग कराने में नाकामयाब हो रहे है । यही वजह है कि अगर हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान बनते हैं तो भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करके दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकते हैं।