टीम में 3 साल से 1 मौके के लिए तरस रहे 3 खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में भी रह चुका हिस्सा, हार्दिक पांड्या जैसा माना जाता घातक ऑलराउंडर

ind vs ban

भारतीय टीम की मैनेजमेंट सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में जगा देती है। भारतीय टीम के पास फिलहाल के समय में नेशनल लेवल पर हार्दिक पांड्या के रूप में एक ही तेज गेंदबाज ऑलराउंडर उपलब्ध है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज वाले ऑलराउंडर मौजूद ही नहीं है। बल्कि इस लिस्ट में विजय शंकर, शिवम दुबे और अर्जुन तेंदुलकर जैसे तीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर भारतीय टीम में उपलब्ध है। लेकिन हम इस लेख में उस खिलाड़ी की बात करेंगे जो 3 सालों से अधिक समय से एक मौके खेलने के लिए तरस रहा है।

सालों से इस खिलाड़ी को किया जा रहा है नजरअंदाज

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी का नाम है विजय शंकर। विजय शंकर एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। और महत्वपूर्ण बात यह है कि विजय शंकर भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय विश्वकप भी खेल चुके हैं। 2014 के साल में विजय शंकर का नाम काफी प्रचलित हुआ था क्योंकि इन्होंने साल 2014 के रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रणजी ट्रॉफी में विजय शंकर ने दो अर्धशतक और दो शतक लगाया था । जिसके बाद इनको भारतीय टीम में शामिल किया गया था। इंडिया एक तरफ से खेलते हुए विजय शंकर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद इनको साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया था।

विश्व कप में भी रह चुके हैं शामिल

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद विजय शंकर को भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया गया था। विजय शंकर ने एकदिवसीय सीरीज में खेलती हुई ना केवल बल्ले से अपने गेंदबाजों से भी लाजवाब प्रदर्शन दिखाया था। जिसके बाद से विजय शंकर को 2019 में विश्व कप में भी शामिल किया गया। इसके साथ ही 2019 में विजय शंकर ने अपना डेब्यू करते हुए , विश्वकप की पहली गेंद पर ही अपना पहला विकेट लिया था। जिसके बाद से यह काफी चर्चा में आए थे। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था।

विजय शंकर ने वनडे क्रिकेट मैच में 12 मैच खेलते हुए 223 रन बनाया था। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी से 4 विकेट भी हासिल किए थे। इसके अलावा भारत के लिए विजय शंकर ने 9 T20 मैच भी खेला है जिनमें से इन्होंने 101 रन बनाया है और अपनी गेंदबाजी से 5 विकेट भी चटकाए हैं।

3 साल से अधिक समय से कर रहे हैं वापसी का इंतजार

2019 के विश्व कप के बाद टीम में ऑलराउंडर की जगह पर हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई थी जिसके बाद से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। जिसके बाद से टीम चयनकर्ताओं ने विजय शंकर से अपना ध्यान बिल्कुल हटा लिया और उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद विजय शंकर ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी लाजवाब प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी पिछले 3 साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम में वापसी करने का इंतजार करना पड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top