सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारतीय टीम ए के कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। क्योंकि कुछ सालों से इनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। इसको देख कर बोर्ड ने इनको कप्तान की कमान संभालने के लिए दे दिया। फिलहाल में ही बीसीसीआई बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच में शम्स मुलानी को भी मौका दिया गया है। मुलानी के लिए यह बेहतर अवसर साबित हो सकती हैं। इनको अपनी काबिलियत निखारने का मौका मिला है। जिससे यह आगे के मैच भी खेल सके।
इन्होंने मुंबई के मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। यह एक ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों के साथ शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद और जलज सक्सेना को चुना गया है। घरेलू क्रिकेट मैच में इन सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। जिस कारण इनको यह अवसर मिला है।
इनको न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले बेंगलुरु में खेलनी हैं। इस सीरीज का पहला मैच 1 से 4 सितंबर के बीच खेला जाएगा, वही दूसरा मैच 8 से 11 सितंबर के बीच में खेला जाएगा। तीसरा 15 और 18 के बीच में खेला जाएगा। वर्तमान समय में शुभमन गिल जिम्बांबे दौरे पर गए है, जहां पर उन्होंने अपने बाल्लों से शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। कुछ सालों से इनका प्रदर्शन शानदार साबित हो रहा है। जिसके लिए इनको यह अवसर मिला है। आशा है कि यह कप्तानी करने में सफल नजर आएंगे।
शुभमन गिल (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), यश दूबे, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद और मनिशंकर मूरासिंह।